इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रजा ग्राफी न्यूज:- पाकिस्तान सरकार द्वारा पूर्व पीएम इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. इमरान खान को 9 मई को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो यानी एनएबी ने 60 अरब रुपए के अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद इमरान खान का मेडिकल टेस्ट कराया गया था.

जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. लेकिन इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान को तमाम केसों में जमानत दे दी गई थी. इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को हेल्थ मिनिस्टर अब्दुल कादिर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने देश की आवाम को पढ़कर सुनाया॰
इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट खास क्यों?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान के पाकिस्तान के अंदर 2 हॉस्पिटल हैं॰ पहला हॉस्पिटल उनकी मां के नाम शौकत खानम कैंसर हॉस्पिटल के नाम से है॰ दूसरा हॉस्पिटल नमल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के नाम से है॰ यह दोनों हॉस्पिटल डोनेशन लेकर बनाए गए हैं, लेकिन यहां पर इलाज सिर्फ अमीरों का ही होता है॰ क्योंकि यहां पर इलाज काफी महंगा होता है.
वर्ष 2013 से लेकर अब तक के इमरान खान के चेकअप उन्हीं के हॉस्पिटल में हुआ करते थे, लेकिन सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के कानून के मुताबिक अदालत ने सिर्फ सरकारी हॉस्पिटल की ही रिपोर्ट को मानती हैं॰ हैरानी की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के हॉस्पिटल की मेडिकल जांच के तौर पर ही उन्हें जमानत दे दी॰
विगत 9 मई को जब एनएबी ने पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया था, उसके बाद 5 सीनियर डॉक्टर्स के एक पैनल ने इमरान खान के तमाम चेकअप के लिए सिंपल लिए॰ जियो न्यूज के अनुसार इमरान खान सैंपल देने को उस समय तैयार नहीं थे और ना ही सिग्नेचर करने के लिए तैयार थे॰ हालांकि जांच एजेंसी ने सबूत के तौर पर उनकी एक वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी.
सरकार बदलते ही पाकिस्तान की हवा इमरान खान के खिलाफ चलने लगी है॰ पाक के हेल्थ मिनिस्टर अब्दुल कादिर पटेल ने खुलासा किया है कि पूर्व पीएम इमरान खान दावा करते हैं कि 7 महीने से पहले वजीराबाद में उन पर जानलेवा हमला हुआ था॰ जिसमें उनके पैर में गोली भी लगी थी॰
वह 6 महीने तक जहां जाते थे पैर में प्लास्टर लगाकर जाया करते थे॰ लेकिन सीनियर डॉक्टर्स के पैनल ने जो रिपोर्ट दी है॰ उसमें फ्रैक्चर की तो दूर, खरोच तक नहीं निकली है॰ इतना ही नहीं पाक के हेल्थ मिनिस्टर ने इमरान खान को मेंटली अनफिट भी बताया है॰ उन्होंने बताया कि इमरान खान के यूरिन सैंपल में जांच के दौरान शराब और कोकीन पाई गई है.