रजा ग्राफी न्यूज:- फिलिस्तीन का एक बच्चा चीख-चीख कर कहता है कि दुनिया में एक अरब से अधिक मुसलमान हैं, लेकिन आज वो कहाँ हैं? अपना घर परिवार सब कुछ खोने के बाद वो कहता है कि मैं अपना बचपन नहीं जी सका, मैं अब मरना चाहता हूँ, मैं आराम करना चाहता हूँ.
मतलब गाजा का यह मासूम बच्चा अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गया, इतना आजिज आ गया कि अपनी जिंदगी से ज्यादा मौत में सुकून समझने लगा. कहने को तो 57 मुस्लिम मुल्क हैं दुनिया में, कहने को तो दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी आवादी है मुसलमानों की, कहने को तो बड़े बड़े पैसे वाले मुस्लिम मुल्क हैं दुनिया में, कहने को तो परमाणु संपन्न मुस्लिम मुल्क हैं दुनिया में, पर वो हैं कहाँ?
आज कहाँ हैं? वो अल्लाह तआला की दी हुई नेमत बेशुमार दौलत और ताकत, आख़िरकार अल्लाह तआला ने आपको यह दौलत और ताकत किस लिए दी? और कहाँ और कैसे आप आज इसका इस्तेमाल रहे हैं? यह सवाल दुनियाभर के तमाम मुसलमानों और हुक्मरानों को अपने से आप से स्वयं से करने चाहिए.