समुद्र में न्यूक्लियर रेडियोएक्टिव पानी फेंकने के बाद जापान पर भड़के साउथ कोरिया और चीन
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान, साउथ कोरिया और चीन के बीच अचानक से तनाव बढ़ गया है. यह तनाव कैसे बढ़ा चलिए बताते हैं आपको. जापान ने अपने न्यूक्लियर पावर प्लांट का न्यूक्लियर रेडियोएक्टिव वाटर यानी एक प्रकार का केमिकल किया या कहे तो खतरनाक पानी, जिसे जापान ने समुद्र में फेंक दिया है.
जिससे चीन बुरी तरह से भड़क गया है कि इससे तो समुद्र के जो जीव-जंतु हैं और जो मछलियां हैं वह तो जहरीली हो जाएंगी, तो फिर हम आपसे किसी भी प्रकार का कोई सी-फूड नहीं खरीदेंगे, जापान से नहीं खरीदेंगे. चीनी ही नहीं साउथ कोरिया भी जापान की इस हरकत पर बुरी तरह से भड़क गया है और कहा कि आपने यह क्या कर दिया है.
साउथ कोरिया से ज्यादा जापान पर चीन भड़का है. क्योंकि चीन ने जापान का सी-फूड पूरी तरह से बैन कर दिया है और कहा कि हम आपके सी-फूड को नहीं खरीदेंगे. जिसके बाद जापान की हालात इतनी खराब हो गई कि जापान के प्रधानमंत्री ने अन्य साथियों के साथ सी-फूड खाकर दिखाया.
इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि रेडियोएक्टिव वाटर से किसी भी मछली को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. कोई भी बैक्टीरिया और कोई भी वायरस इससे नहीं फैला है, जो मछलियां है, वो जहरीली नहीं हुई हैं. हमने खुद खाया है. फिलहाल इस पर चीन ने कोई जवाब नहीं दिया है.