इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
ऐसी है अमेरिकी नेताओं की मुसलमानों के प्रति गन्दी मानसिकता

रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिका के नेताओं का गंदा चेहरा निकलकर सामने आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हिंदू अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने इजराइली सरकार से एक क्रूर मांग की है. जिससे उनकी ही नहीं बल्कि अमेरिका की भी गन्दी मानसिकता सामने आई है.

अमेरिका दुनिया के मुसलमान के लिए कैसी मानसिकता रखता हैं. अमेरिकी नेताओं की ऐसी मांगों से साफ़ साफ़ जाहिर होता है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मैं बस इजरायल से कहता हूं कि हमास के 100 शीर्ष नेताओं के सर लाठियों पर रखकर गाजा-इसराइल सीमा पर लटका दें.