रजा ग्राफी न्यूज:- चीन और ताइवान के बीच का तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जानकारी मिली है कि ताइवान की समुद्री सीमा में तैनात यूएस वॉरशिप के सामने अचानक चीनी मिलिट्री शिप भी आ गया॰ इस दौरान यूएस और चाइना मिलिट्री की शिप की दूरी मात्र 150 मीटर रही॰
यूएस वॉरशिप के सामने आने के बाद चाइना की मिलिट्री शिप कुछ देर रुकी, उसके बाद चेतावनी मिलने के बाद चाइना की मिलिट्री शिप वहाँ से वापस निकाल गई॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते ही चीन का एक फाइटर जेट इसी इलाके में अमेरिका के स्पाय जेट के सामने आ गया था॰
अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि चाइना से किसी तरह का हमारा टकराव हो॰ यदि चाइना ऐसी कोई हरकत करता है, तो फिर अमेरिका उसका जबाव देना भी जनता है॰ अमेरिकी वॉरशिप में सवार अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही चीन का मिलिट्री शिप सामने आया हमने अपनी स्पीड को कम कर दिया.
यदि हम ऐसा ना करते तो दोनों आपस में टकरा सकते थे॰ अमेरिका ने चीन की इन हरकतों पर कहा है कि चाइना उकसावे वाली कार्यवाही कर रहा है॰ अगर चाइना टकराव चाहता है, तो अमेरिका इसका जबाव जरूर देगा और पीछे नहीं हटेगा॰ बता दें कि इस हफ्ते में चीन की यह दूसरी उकसावे वाली कार्यवाही थी॰