इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
फिलिस्तीन पर समझौता सऊदी अरब, चीन और ईरान की सहमति से होना चाहिए
रजा ग्राफी न्यूज:- फिलिस्तीन पर कोई भी समझौता फिलिस्तीन लोगों की इच्छा, सऊदी अरब, चीन और ईरान की सहमति से होना चाहिए. सऊदी अरब, चीन और ईरान पर आधारित त्रिपक्षीय समिति की बैठक में रियाद और तेहरान के बीच संबंधों में सकारात्मक प्रगति की समीक्षा की गई.
सऊदी अरब, चीनी, ईरान त्रिपक्षीय समिति ने गाजा की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की और जोर दिया कि फिलीस्तीन पर कोई भी समझौता फ़िलिस्तीनी लोगों के हित में ही होना चाहिए.