रजा ग्राफी न्यूज:- भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब खबर मिल रही है कि यह डील स्कॉच, कार और वीजा जैसे मुद्दों पर सहमति न बन पाने के कारण रुक गई है. क्योंकि भारत स्कॉच और कारों पर टैक्स में छूट देने को तैयार नहीं है. वहीं ब्रिटेन भारतीय प्रोफेशनल्स को अधिक वीसा देने को तैयार नहीं है॰ जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड की वार्ता चल रही थी, वो अब रुक गई है.
भारत की मांग
भारत की मांग है कि ब्रिटेन में निवेश करने वाली भारतीय फर्म के करीब 10 हजार प्रोफेशनल्स को वीसा दिया जाए. लेकिन ब्रिटेन देने को तैयार नहीं है. इस संबंध में ब्रिटेन का कहना है कि वीसा नियम सभी के लिए बराबर हैं. भारत को अलग से विशेष दर्जा नहीं दे सकते.
ब्रिटेन की मांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिवर्ष भारत ब्रिटेन से आने वाली 31 सौ करोड़ रुपए की स्कॉच विस्की पर देर 150% आयात शुल्क लगाता है॰ इस संबंध में ब्रिटेन का कहना है कि एफटीए के बाद यानी इस डील के बाद इसे तुरंत 75 प्रतिशत कर 3 साल में 30 परसेंट किया जाए॰
इसके अलावा ब्रिटेन की मांग है कि व्यापार संबंधी विवादों की सुनवाई भारतीय कोर्ट में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में हो. फिलहाल भारत इसके लिए तैयार नहीं है॰ इसी के साथ एफटीए पर दोनों देशों की 26 में से 13 मुद्दों जैसे ज्वेलरी, टेक्सटाइल, फूड प्रोडक्ट पर ही सहमति बन पाई है॰