ईरान के शहीद-136 ड्रोन को बनाने वाले इन दो वैज्ञानिकों की जान को खतरा
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान के शहीद-136 ड्रोन ने अमेरिका, इजरायल, यूक्रेन सहित तमाम देशों को हिलाकर रख दिया है, ईरान के शहीद-136 ड्रोन ने एक तरफ पूरे यूरोप और एक तरफ यूक्रेन में रूस की तरफ से इस्तेमाल के जाने वाले ईरान के शहीद-136 ड्रोन बड़ी तबाही मचाई. अब इजरायल ने ईरान के उन दो वैज्ञानिकों की तस्वीर जारी कर दी है॰
जिन्होने शहीद-136 ड्रोन को बनाया है॰ इजरायल द्वारा तस्वीरें जारी करने के बाद से अब उनकी जान को भी खतरा है. यह वो दो इंसान हैं, जिन्होंने इस ड्रोन को डेवलप किया है॰ पहली तस्वीर में जो दिख रहे हैं॰ इनका नाम एहसान राहत बताया जा रहा है॰ यह ईरान का वो वैज्ञानिक हैं, जो चीफ साइंटिस्ट है॰ जिन्होने ईरान के शहीद-136 ड्रोन को डिवेलप किया है॰
वहीं दूसरी तस्वीर में सीईओ हैं जिनका नाम एहसान अहमदी निजाद बताया जा रहा है॰ जिन्होंने अपनी कंपनी में इस पूरे ड्रोन को बनाने की इजाजत दी. मतलब इन्होंने इस ड्रोन को पूरा अपनी कंपनी में बनाया है॰ अब इनकी तस्वीर इजरायल ने तमाम जगहों पर जारी कर दी है॰
अब इजरायल इनको खुद निशाना बना सकता है॰ अमेरिका भी इन्हें निशाना बना सकता है॰ यूरोप का कोई भी देश इन दो वैज्ञानिकों को कभी भी निशाना बनाकर मार सकता है॰ अब ईरान बहुत जल्द अपने इन दो वैज्ञानिकों को सिक्योरिटी प्रोवाइड करा सकता है॰