दि न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया खुलासा, सऊदी अरब और इजराइल के बीच नॉर्मलाइजेशन मुश्किल में
रजा ग्राफी न्यूज:- हमने इससे पूर्व की रिपोर्ट में आपको बताया था कि सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान पर भरोसा करना, अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है, लेकिन मेरे दोस्तों अब खबर यह आ रही है कि मोहम्मद बिन सलमान पर दबाव बनाया जा रहा है. सऊदी अरब पर अरब देशों का और दुनियाभर के मुसलमानों का काफी प्रेशर है.
इतना ही नहीं सऊदी अरब के जो विपक्ष के नेता और मंत्री हैं. उनका भी प्रेशर मोहम्मद बिन सलमान पर है. अब खबर यह है जिसे न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी प्रकाशित किया है कि इजराइल और सऊदी अरब के बीच नॉर्मलाइजेशन होना नामुमकिन सा हो गया है.
अंदर की खबर यही आई है कि सऊदी अरब नॉर्मलाइजेशन के लिए इजरायल के सामने कई तरह की मांग रखेगा. जिसमें सबसे पहली मांग यह होगी कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू यह वादा करें कि फिलिस्तीनियों पर पूरी तरह से हमले बंद हों. दूसरा मोहम्मद बिन सलमान यह वादा लेंगे लिखित में कि आप बेस्ट बैंक और फिलिस्तीन के दूसरे इलाकों पर कब्जा नहीं करेंगे.
उनके घरों को नहीं तोड़ेंगे और सऊदी अरब अमेरिका से भी चाहता है कि नाटो जैसा डिफेंस यानी सऊदी अरब पर कोई भी देश हमला करें, तो अमेरिका सऊदी अरब की मदद के लिए आगे आये. मोहम्मद बिन सलमान की ऐसी ऐसी टेढ़ी शर्ते हैं जिन्हें इजराइल का प्रधानमंत्री, तो बिल्कुल नहीं मान सकता.
दि न्यूयॉर्क टाइम्स ने साफ लिख दिया है कि इन्हीं शर्तों पर यह डील हो सकती है, लेकिन यह शर्त नेतन्याहू मानेंगे नहीं और मोहम्मद बिन सलमान इन शर्तों के बिना आगे बढ़ेंगे नहीं. जिस वजह से इजरायल और सऊदी अरब के बीच यह डील नहीं हो सकती है.