इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
अलशिफा अस्पताल से महज 500 मील की दूरी पर हमास और इसरायल की चल रही जंग

रजा ग्राफी न्यूज:- हमास-इजराइल की जंग को लेकर एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसराइली बंदरगाह से आगे बढ़ने के बाद अलशिफा अस्पताल के पश्चिम में करीब 500 मीटर की दूरी पर इस समय इजरायली सैनिकों और हमास का लड़ाकों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है.

जिसमें हमास का काफी बड़ा नुकसान हो रहा है. इसके बावजूद हमास पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. हमास के नेताओं और लड़ाकों के हौसले अभी भी बुलंद हैं और इसरायली सैनिकों के साथ जंग जारी है.