रूस को महंगी पड़ रही यूक्रेन के साथ जंग, अब एस-400 डिफ़ेस सिस्टम से कर रहा हमले
रजा ग्राफी न्यूज:- रसिया के विदेश मंत्री ने साफ कहा है कि वह देश खासकर बेस्ट के देश आग से खेल रहे हैं, जो यूक्रेन को एफ-16 विमान देने की बात कर रहे हैं॰ असल में वह आग से खेल रहे हैं॰ जमीनी हकीकत एक यह है कि रसिया को इस जंग के दौरान काफी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है॰
रसिया के भारी-भरकम हथियार यूक्रेन पर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. यूक्रेन रसिया के तमाम ड्रोन और मिसाइलों को रोकने में कामयाब हो रहा है. तंग आकर परेशान होकर एस-400 जो रसिया का डिफेन्स सिस्टम है, उसका इस्तेमाल करके डिफेंस सिस्टम का मतलब होता है, हमलों को रोकने वाली मशीन॰
लेकिन एस-400 में एक खासियत यह भी है कि वह हमला रोक भी सकती है और हमला कर भी सकती है. अब रसिया एस-400 का इस्तेमाल हमला रोकने के लिए नहीं बल्कि हमला करने के लिए कर रहा है, जो कि एस-400 द्वारा जो हमला कर रहा है॰ रसिया यूक्रेन पर वो काफी महंगा पड़ रहा है॰
क्योंकि एस-400 के अंदर जो मिसाइल है, वह सस्ती नहीं है काफी महंगी पड़ रही हैं. जिसकी वजह से रसिया को मोटा पैसा खर्च करना पड़ रहा है. जिससे रसिया बौखलाया हुआ है॰ क्योंकि उसके हथियार जैसे वो चाह रहा है वैसे वो यूक्रेन पर सही से काम नहीं कर रहे हैं.