रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस गाजा पट्टी को 26 टन सहायता भेज चुका है. गाजा को सर्वाधिक सहायता सामग्री भेजने वाले देशों में सबसे पहले नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात का नाम आता है. एक गैर मुस्लिम देश होने के बावजूद रूस लगातार गाजा को सहायता सामग्री भेज रहा है.
जिसमें खाने पीने की चीजें, स्वास्थ्य सामग्री आदि शामिल हैं, गाजा में सहायता सामग्री पहुँचाने वाले देशों में दूसरे नंबर पर तुर्की तो वहीँ तीसरे नंबर पर अब सऊदी अरब का नाम आ रहा है.