रजा ग्राफी न्यूज:- यूक्रेन के पूर्व एडवाइजर ने एक ऐसी जानकारी दी है, जिससे रूस की नींद पहले से ही उड चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका लॉन्ग रेंज की मिसाइल यूक्रेन को देने वाला है. इतना ही नहीं अमेरिका उस लॉन्ग रेंज की मिसाइल को और भी खतरनाक बनाकर यूक्रेन को देने वाला है.
अब अमेरिका पहले तो उस मिसाइल के अंदर क्लस्टर बम को जोड़ेगा करेगा और उसके बाद उस लॉन्ग रेंज की मिसाइल को यूक्रेन को सौंप देगा, रसिया के साथ जंग में इस्तेमाल करने के लिए. इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि अब जंग पहले जैसी नहीं रही है रसिया के अंदर तक हमले होने लगे हैं.
अमेरिका द्वारा यूक्रेन को यदि यह मिसाइल दी जाती हैं, तो यूक्रेन इन क्लस्टर बम वाली लॉन्ग रेंज की मिसाइल का इस्तेमाल करके रसिया के आम नागरिकों और सैनिकों के अड्डों व सरकारी दफ्तरों को पूरी तरह से तबाह कर सकता है.
यहाँ देखें हमारी वीडियो रिपोर्ट-