रजा ग्राफी रिपोर्ट:- चीन ताइवान को इस समय चारो ओर से घेरने की कोशिश में लगा हुआ है, जियाके चलते अमेरिका के साथ भी उसके रिश्ते अब सामान्य स्थिति में नहीं हैं, चीन ने अभी हाल ही में सीक्रेट तरीके से एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अमेरिकी डिफेंस सिस्टम को भी मात दे सकती है॰
बता दें की चीन ने अभी तक अपनी इस हाइपरसोनिक मिसाइल के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, विगत दिनों पेंटागन के कुछ मिलिट्री डाकुमेंट लीक हो जाने के बाद कई जानकारी निकाल कर सामने आईं, इन लीक हुई जानकारी में चीन की इस हाइपरसोनिक मिसाइल का भी जिक्र किया गया है, जिसे सबसे खतरनाक बताया गया है॰
द सान की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना ने 25 फरवरी में इस हाइपरसोनिक मिसाइल का सीक्रेट टेस्ट किया, जो अमेरिका तक को अपना निशाना बना सकती है और यह खबर सामने तब निकाल कर आई है, जब अमेरिकी सरकार ने ताइवान को चीन से सुरक्षित रखने का वादा किया है॰ इस हाइपरसोनिक मिसाइल का नाम डीएफ़ 27 बताया जा रहा है॰
यह हाइपरसोनिक मिसाइल मात्र 12 मिनट में 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है 14000 किमी से भी ज्यादा की रेंज तक 10 परमाणु हथियार आसानी से ले जा सकती है, यह मिसाइल जमीन पर कहीं पर भी हमला करने में सक्षम है॰