रजा ग्राफी न्यूज:- चीन का दूसरासबसे शक्तिशाली फाइटर जेट दुनिया के तमाम सबसे खतरनाक फाइटर जेट्स की श्रेणी में छठे नंबर पर आता है. चीन को अपने इस फाइटर जेट पर बेहद नाज है. चीन अपने इस फाइटर जेट को विगत कई सालों से बना रहा है या फिर सरल भाषा में कहे तो चीन अपने इस फाइटर जेट को लगातार अपग्रेड कर रहा है॰
चाइना ने इसको अमेरिकी एफ-35 फाइटर जेट की टक्कर से भी मजबूत बनाया है, चाइना अपने इस फाइटर जेट को पिछले 10 सालों से लगातार मजबूत बना रहा है॰ इसका नाम शेन्याग एफसी-31 रखा गया है. इसका प्रोटो टाइप यानी मॉडल साल 2014 में चीन ने दुनिया के सामने एग्जीबिशन के अंदर दिखाया था॰
चीन के यह फाइटर जेट इस वजह से और ज्यादा खास हो जाते हैं, क्योंकि यह फाइटर जेट युद्ध की स्थिति में यह कई तरह के रोल अकेले करने में सक्षम है, यह फाइटर जेट किसी भी टार्गेट को अंजाम दे सकता है. सर्वप्रथम 31 मार्च 2012 को इस फाइटर जेट को टेस्ट के लिए सामने लाया गया था॰
चीन के इस फाइटर जेट का एक और लेटेस्ट वर्जन है, जिसका नाम शेन्याग जे-35 नाम है, चीन ने अपने इस फाइटर जेट को अभी दुनिया के सामने खुले तौर पर नहीं रखा है॰ जिन तस्वीरों को हम दिखा रहे हैं, बस चीन की खूफिया जगहों की चोरी-छिपी तसवीरों को जारी किया गया है॰
इनका यह फाइटर जेट इतना शक्तिशाली है कि आवाज से 4 गुना तेज दौड़ सकता है॰ चीन का यह फाइटर जेट इतना ताकतवर है कि इसकी स्पीड 2205 किलोमीटर प्रति घंटा है॰ इस फाइटर जेट को चीन ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी से बनाया है, जो कभी भी रडार की पकड़ में नहीं आ सकता॰ इसे लेजर के जरिए भी नहीं पकड़ा जा सकता॰
इस फाइटर जेट का इस्तेमाल करते हुए 12000 किलोमीटर दूर जाकर चीन कहीं भी हमला कर सकता है॰ 12000 किलोमीटर बहुत बड़ी बात है, इस फाइटर जेट का पूरा भजन हथियारों से लैस होने के बाद लगभग 30000 किलोग्राम हो जाता है॰
इसके साथ ही हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, हवा से जमीन पर दागने वाली 12 मीडियम रेंज की मिसाइल, हवा से जमीन पर गिरने वाली सुपर सोनिक 8 मिसाइल, साथ ही 500 किलो ग्राम के 8 बम और 30 छोटे-छोटे बम गिरा सकता है॰ एक साथ यह तमाम विस्फोटक पदार्थ लेकर जा सकता है॰
चीन का यह फाइटर जेट जिसका नाम से शेन्यांग एफसी-31 है, अब आप इससे चीन के इस फाइटर जेट की ताकत का अंदाजा लगा सकते है कि चीन अभी इस फाइटर जेट को बना रहा है, तब यह फाइटर जेट इतना खतरनाक है, जब चीन इसे अपने मन मुताबिक बना लेगा तो फिर आप समझ सकते हैं कि इस उस समय इस फाइटर जेट की ताकत क्या होगी॰
इसके तैयार होने से पूर्व ही दूसरे देशों ने इसे खरीदने के लिए चीन को आर्डर देना शुरू कर दिया है॰ चीन का यह फाइटर जेट दुश्मनों के लिए बड़ी मुसीबत है॰ चीन के इस फाइटर जेट में कुछ तो बात है जिसकी वजह से इसे दुनिया के 10 सबसे खतरनाक फाइटर जेट की श्रेणी में छठे स्थान पर रखा गया है॰