रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विगत दिनों पूर्व है स्वीडन को तुर्की की संसद ने नाटो की सदस्यता के लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि स्वीडन को नाटो की सदस्य के मामले को पहले तुर्की की अदालत ले जाया गया और फिर उसके बाद संसद में मंजूरी के लिए ले जाया गया. यह सब तुर्की की राजनीति का एक हिस्सा था.
तुर्की ने इस मौके का फायदा उठाया और तुर्की अपने मकसद में कामयाब रहा. क्योंकि तुर्की ने स्वीडन को नाटो की सदस्यता के ओइए मंजूरी के बदले पहले से ही अमेरिका से F-16 लड़ाकू विमान और आधुनिकीकरण किट 23 अरब डॉलर में खरीदने की डील पक्की कर ली थी. उसके बाद तुर्की की संसद ने इसके लिए मंजूरी दी.