तुर्की ने दिया भारत का साथ, पाकिस्तान और चीन को लग सकती है मिर्ची
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को तुर्की का साथ मिल गया है. यूएनएससी में भारत परमानेंट मेंबरशिप चाहता था. अमेरिका ने पहले ही भारत को समर्थन दे दिया था और उसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भी अब सीधा-सीधा खुल्लम-खुल्ला दोनों हाथों से भारत का स्वागत कर कहा कि यूएनएससी सिर्फ पांच देशों में चिपका नहीं रहना चाहिए, सरकुलेशन होना चाहिए और भी देशों को इस तरह से जुड़ना चाहिए और भारत को यूएनएससी का परमानेंट मेंबरशिप मिलना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम भारत के साथ हैं. यह ऐतिहासिक पल है जब पाकिस्तान को बिना सोचे कि वो तुर्की से नाराज ना हो जाए. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भारत का साथ दिया है. अब भारत के अंदर अंधभक्तों को इतनी शर्म और लज्जा होना चाहिए कि भारत के मुसलमान को गाली देने से पहले यह देखें की पूरी दुनिया के मुस्लिम देश भारत का कभी विरोध नहीं करते. जिस तरह से आप भारत के मुसलमान का विरोध कर रहे हैं.
हालांकि यह कितनी अजीब और अलग बात है कि एक तरफ यही मोदी सरकार तुर्की को अपने दुश्मन के तौर पर देख रही थी, लेकिन तुर्की ने भारत का साथ दिया है. इससे तुर्की के जो दूसरे दो दोस्त हैं, वो बुरा मान सकते हैं. जैसे पाकिस्तान बुरा मान सकता है, चीन बुरा मान सकता है. लेकिन एर्दोगन का यही तो दम है कि वो सच बात बोलने से पहले सोचते नहीं और ना ही डरते हैं.