अमरीकाटर्कीदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने यूएन के साथ अमेरिका को भी लताड़ा
रजा ग्राफी न्यूज:- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने यूनाइटेड नेशन (यूएन) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूएन दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है, लेकिन यूएन भी गाजा में सीज फायर कराने में नाकामयाबी रहा.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने यूएन को ही नहीं बल्कि दुनिया की सुपर पॉवर कहे जाने वाले अमेरिका को भी अपने निशाने पर लिया और लताड़ लगाते हुए कहा कि यूएन की तरह अमेरिका भी जिसकी बात इसराइल मानता है, इजराइल को माननी पड़ती है, उस अमेरिका की भी पॉलिसी फेल हो गई है.