इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
बोले तुर्की के राष्ट्रपति, इजराइल आज गाजा तो कल अनातोलिया पर अपनी नज़रें गडाएगा
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने तमाम अरब के देशों और अपनी देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि यह मत मानिए कि इजरायल गाजा में ही रुक जाएगा. यदि समय रहते इसे (इजराइल को) नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह दुष्ट राज्य और आतंकवादी राज्य देर सबेर अनातोलिया पर भी अपनी नज़रें गडाएगा.
इसराइल हमास पर हमला कर रहा है, हमास गाजा में अनातोलियन अग्रिम पंक्ति की रक्षा कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के तमाम मुस्लिम मुल्कों, अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या तुम इतने अंधे हो कि तुम्हें दिखाई नहीं देता है?