इजराइलजंगी ख़बरेंटर्कीदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
बोले तुर्की के राष्ट्रपति, चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमास को आतंकी संगठन नहीं मान सकता
रजा ग्राफी न्यूज:- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा है कि मैं हमास को कभी भी आतंकी संगठन के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता, फिर चाहे कोई कुछ भी कहे. मैं इसका वर्णन इस तरह से नहीं कर सकता.
बता दें कि तुर्की पर लगातार अमेरिका और पश्चिमी देशों का दबाव पड़ रहा है कि हमास को आतंकी संगठन घोषित किया जाए, लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने साफ़ साफ़ इनकार कर दी है. उन्होंने हमास को अपने देश की आजादी के लिए लड़ने वाला एक संगठन बताया.