इजराइलजंगी ख़बरेंटर्कीदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
बोले तुर्की के राष्ट्रपति, शान्ति तब तक संभव नहीं जब तक फिलिस्तीन को आजाद ना किया जाए
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से जो एक साल पहले उम्मीद थी. ऐसा स्टेटमेंट अब उन्होंने दिया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि इसराइल और गाजा के बीच शांति तब तक नहीं आ सकती.
तब तक इस जंग का खात्मा नहीं हो सकता जब तक फिलिस्तीन को आजाद न किया जाये. जब तक फिलिस्तीन को एक स्टेट ना दिया जाए, जब तक फिलीस्तीन को जेरूसलम ना दे दिया जाए और उसके लिए राजधानी नहीं घोषित की जाए यानी फिलिस्तीन के हक के लिए अब जाकर जब हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं. तब जाकर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने सीधा-सीधा इजरायल के खिलाफ बयान दिया.