रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अज़रबैजान और आर्मेनिया बिल्कुल जंग के मुहाने पर आ चुके हैं. जैसा कि मैं आपको पिछली रिपोर्ट में जानकारी दे चुका हूँ. जिसमें मैंने आपको बताया था कि दोनों देशों की सेनाएं अपने हाई लेवल के हथियारों को बॉर्डर पर तैनात कर रहे थे. ऐसे में ईरान ने अज़रबैजान को धमकी दे दी थी कि कोई भी हरकत की, तो जवाबी कार्रवाई हम करेंगे.
इसके बाद तुर्की नाराज हो गया और अजरबैजान के समर्थन में बोलकर ईरान की ही लताड़ लगा दी और खुल्लम-खुल्ला धमकी दे दी. ईरान को धमकाते हुए तुर्की के विदेश मंत्री जी ने कहा कि यदि अजरबैजान के मामले में ईरान ने उंगली की या हस्तक्षेप किया, तो तुर्की की सेना जवाबी कार्रवाई करेगी. उससे पीछे नहीं हटेगी. यहां आप देख रहे हैं कि तुर्की के विदेश मंत्री ने सेना की धमकी, हमले की धमकी ईरान को दे दी है. हालांकि ईरान ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है.