रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब का ईरान के साथ नॉर्मलाइजेशन होने से 2 महीने पहले एक ग्रुप बनाया गया था॰ एलाइंस नाम के देश बनाया गया था, जिसमें सारे अरब देश शामिल थे और सब ने मिलकर अमेरिका, जापान, फ्रांस व अन्य 40 से 45 देशों का एक नया ग्रुप बनाया गया था॰
इस ग्रुप का उद्देश्य सभी देशों का एक साथ आकर ईरान के साथ जंग करने का था, लेकिन सऊदी अरब और ईरान के बीच नॉर्मलाइजेशन हो जाने के बाद बिना कुछ कहे, बिना कोई क्लेरिफिकेशन दिए, बिना कुछ वजह बताए यूएई यानी दुबई ने अपने आप को इस ग्रुप से खुद को अलग कर लिया है॰
इस बात से अमेरिका और उसके सहयोगी देशों फ्रांस, जापान व अन्य को मिर्ची जरूर लगी होगी॰ क्योंकि ईरान के खिलाफ अब उनके सारे मंसूबे बिगड़ते नजर आने लगे हैं॰ अमेरिका व उसके सभी सहयोगी देशों की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है॰ क्योंकि जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे वैसे ईरान और मजबूत होता जा रहा है॰