रजा ग्राफी न्यूज:- सात समंदर पार घर से दूर जाकर विदेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है. ब्रिटिश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसका असर अब यह होगा कि ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाले छात्र अब अपने साथ अपने परिजनों को नहीं ले जा सकते. क्योंकि ब्रिटिस सरकार ने एक नई इमीग्रेशन कार्यवाही की घोषणा की है.
ब्रिटिश सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का असर हजारों भारतीय छात्रों पर पड़ सकता है॰ हाउस ऑफ कॉमंस में एक लिखित बयान में ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि मौजूदा समय में सिर्फ रिसर्च प्रोग्राम्स से जुडे पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को ही अपने आश्रितों के रूप में बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों को लाने की अनुमति दी जाएगी.
ब्रिटेन की सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों को प्रभावित करेगा॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन भारतीय मूल की हैं॰ इसके बावजूद भारतीय छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई करने पर मुश्किल का सामना करना पड़े यह बड़ी बात है॰
ब्रिटेन सरकार ने यह शख्त कदम इसलिए उठाया है कि साल 2019 में 16000 भारतियों को एजुकेशन के आधार पर वीजा दिया गया था॰ उसके बाद 2022 में 1,36,000 भारतियों को शिक्षा के लिए वीजा दिया गया॰ 2022 का आंकड़ा साल 2019 की अपेक्षा करीब 8 गुना बढ़ गया था॰ यह आंकड़ा देखकर ब्रिटेन सरकार चौंक गई और बेईमान वीजा एजेन्टों पर नकेल कसने के लिए यह कदम उठाया गया॰