रजा ग्राफी न्यूज:– पूरी तरह से यूक्रेन ईरान के खिलाफ अब भड़काऊ बातें कर रहा है॰ यूक्रेन लगातार ईरान के खिलाफ जहर उगल रहा है॰ ईरान पहले ही कह चुका है कि यूरोप के देशों को खुश करने के लिए यूक्रेन हमारे खिलाफ बोल रहा है, ताकि वो लोग खुश होकर यूक्रेन को और हथियार और पैसा दें॰
लेकिन अब यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की यहीं तक नहीं रुके उन्होने अब सारी हदें पार कर दी हैं॰ जेलेंस्की ने 50 साल तक ईरान पर पाबंदी लगाने वाला बिल पेश किया है और मांग की है कि जिस तरह से ईरान ने रूस की मदद की है ईरान ने हथियार और ड्रोन दिए हैं॰
उसके बदले 50 साल तक ईरान पर पाबंदी दुनियाभर के देशों को लगानी चाहिए॰ अब इस बात से आप समझ सकते हैं कि यूक्रेन ईरान के खिलाफ कितना भड़का और बौखलाया हुआ है॰