चीन-रसिया के गहरी दोस्ती का यूक्रेन को मिला सबूत, बैगनर ग्रुप के सैनिकों की बड़ी संख्या मेँ मौत
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- रूस यूक्रेन के बीच चल रही लंबे समय से जंग से अब रसिया परेशान हो गया है, जिस पर रूस के फ़ोरेन मिनिस्टर ने खुद कहा है कि रूस जल्द से जल्द इस जंग को खत्म चाहता है, रूस ने इल्जाम लगाया है कि वेस्ट के देश और अमेरिका इस जंग को खत्म होने नहीं देना चाहते॰
वहीं दोस्तों चाइना ने दिखावे के लिए रूस को धोखा और झटका सा दिया था, लेकिन अगली खबर तो यूक्रेन ने खुद खोलकर बता डाली, यूक्रेन की तरफ से जानकारी मिली है कि उसने रूस के जिन हथियारों को मर गिराया है उसमे चाइना के पार्ट इस्तेमाल किए गए हैं॰ यानी चाइना पूरी तरफ से रसिया को हार्डवेयर मिलिट्री सपोर्ट कर रहा है॰
वहीं दूसरी तरफ चाइना के डिफेंस मिनिस्टर रूस मेँ हैं, इतना ही नहीं रसिया मे चीन के डिफेंस मिनिस्टर ने रूस के आला अधिकारियों से मुलाकात की और रूस के इतिहास को समझने कि कोशिश की, वही एक-दूसरे के इतिहास को साझा किया, अब आप खुद ही फैसला कर सकते हैं कि चाइना रूस के साथ है या फिर यूक्रेन के साथ है॰
वही एक और जानकारी निकाल कर सामने आई है, रूस की कोर्ट ने रसिया के विरोधी शख्स को 25 साल की सजा गद्दारी का इल्जाम लगाकर सुना दी गई है॰ इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता दूँ कि यूक्रेन का इरकुस का इलाका जहां रूस के लड़ाकू बैगनर ग्रुप के मरने वाले सैनिकों की कब्रें ही कब्रें नजर आ रहीं हैं॰ जिससे यह साबित होता है कि रूस यूक्रेन के बीच जंग के दौरान बैगनर ग्रुप अपने काफी सैनिकों को खो चुका है॰