रजा ग्राफी न्यूज:- यूक्रेन ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसराइल इस समय रसिया के खौफ में है. इसराइल हमारी मदद खुलकर इसलिए नहीं कर पा रहा है, क्योंकि उसके अंदर रसिया का खौफ है. जिसकी वजह से इजराइल हमारी मदद खुलकर नहीं कर पा रहा है.
लेकिन इसके अगली ही रिपोर्ट में एक ऐसा खुलासा हुआ है कि जिससे रसिया बुरी तरह से इसराइल पर भड़क गया है. इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद बड़ी हलचल मच गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रसिया न्यूक्लियर अटैक कर सकता है, जेप्रोजिया पॉवर प्लांट पर. ऐसा कहा जा रहा है.
न्यूक्लियर वहां से लीक हो गया या फिर रसिया ने कुछ कर दिया, तो उसके बाद की तबाही से बचने के लिए यूक्रेन को इंस्ट्रूमेंट और टूल्स इसराइल ने दिए हैं. जिस पर बुरी तरह से रूस के राष्ट्रपति पुतिन भड़क गए हैं. पुतिन ने कहा कि नाजियों को इसराइल सपोर्ट कर रहा है और खूनियों को सपोर्ट कर रहा है. यह इजराइल द्वारा हमारे खिलाफ उठाया गया अनफ्रेंडली कदम है.