रजा ग्राफी न्यूज :- तेजी से आगे बढ़ रहे ईरान के साथ पड़ोसी मुल्क इराक ने बिजली खरीदने और बेचने के लिए डील कर ली है. ईरान के साथ इराक की डील हो जाने के बाद अमेरिका ने इराक पर लगीं कुछ पाबंदी हटा दी हैं. ताकि वह डॉलर में पेमेंट ईरान को कर सके.
और अपने देश के हालात को सुधार सके. वहीं दूसरी तरफ इराक के 14 बैंक पर अमेरिका ने पाबंदी लगा दी है. अमेरिका ने इस पर कहा कि यह 14 वह बैंक हैं, जो ईरान को डॉलर में पेमेंट करने के लिए मदद कर रही हैं.