रजा ग्राफी न्यूज:- बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है, यूक्रेन से जंग में रूस का साथ देने वाली प्राइवेट आर्मी वैगनआर ग्रुप ने रूस के साथ बगावत शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक वैगनर ग्रुप ने रूस के रोस्तोव शहर के कई हिस्सों पर कब्जा करने का दावा किया है॰
इतना ही नहीं वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने रूसी सेना के हेलीकॉप्टर को मारकर गिराने का भी दावा किया है. जिसके बाद पूरे रूस में हाई-अलर्ट जारी किया गया है॰ इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रूस की राजधानी को जोड़ने वाला हाईवे भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया.
बिगड़ते हालत को देखते हुए रोस्तोव के मेयर ने लोगों से घर के बाहर न निकलने की अपील की है. रूसी मीडिया आरटी ने भी प्रिगोजिन के हवाले से कुछ वीडियो जारी किए हैं॰ जिसमें रोस्तोव की सड़कों और मिलिट्री हेडक्वार्टर के बाहर वैगनर के लड़ाके और बख्तरबंद गाड़ियां देखी गई हैं.
वहीं रूस ने शनिवार को वैगनर ग्रुप के हेड पर तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप लगाया है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैगनेर ग्रुप के बगावत के पीछे की वजह यूक्रेन के बाखमुत में प्राइवेट आर्मी के ट्रेनिंग कैंप पर मिसाइल को बताया जा रहा है. इस हमले में वैगनर ग्रुप के कई लड़ाके मारे गए थे. वैगनेर ग्रुप के हेड ने क्रेमलिन को इस हमले का दोषी बताया था.