आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच फिर छिड़ी जंग, सीमा पर बड़ी संख्या में हथियार और सैनिक तैनात
रजा ग्राफी न्यूज:- आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच फिर से जंग का माहौल बन चुका है यानी यह समझिए कि जंग की शुरुआत भी हो चुकी है. आर्मेनिया की तरफ से बार-बार गोलीबारी की जा रही है और अजरबैजान जवाबी कार्रवाई भी कर रहा है. आर्मेनिया बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात कर हथियार भेज रहा है.
आर्मेनिया के तेवर देखते हुए अज़रबैजान ने अपने खतरनाक टैंकों को भारी भरकम हथियारों के साथ आर्मेनिया के बॉर्डर के बेहद करीबी इलाके में तैनात कर दिया है. दोनों देशों के बीच एक बार फिर से खतरनाक जंग का माहौल दिखाई दे रहा है. क्योंकि अज़रबैजान आर्मेनिया की तरह बड़ी संख्या में एक या दो नहीं बल्कि कई भारी भरकम हथियारों को भेज रहा है.
अज़रबैजान ने एस-300 एयरडिफेंस सिस्टम तक आर्मेनिया के बॉर्डर पर भेज दिया है. इससे एक बार फिर से आप समझ सकते हैं कि दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत हो चुकी है. आर्मेनिया के सैनिक बड़ी तादाद में हथियारों से लैस अजरबैजान के बॉर्डर के पास तैनात कर दी गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अज़रबैजान ने आर्मेनिया पर इल्जाम लगाते हुए कहा आर्मेनिया की तरफ से हमारी पोस्ट पर फायरिंग की गई है. हालांकि और आर्मेनिया ने इस बात का खंडन किया है. अज़रबैजान द्वारा लगाए गए इल्जामों को झूठा बताया है.