पानी को लेकर ईरान-अफगानिस्तान में छिड़ी जंग, कई ईरानी और तालिबानी सैनिकों की मौत
रजा ग्राफी न्यूज:- जैसा कि मैं आपको पहले ही रिपोर्ट में बता चुका हूं कि अफगानिस्तान और ईरान के बीच अब हिंसक झड़प शुरू हो गई है. यानी कि एक तरफ से जंग शुरू हो चुकी है॰ यह कल से खेल चल रहा है, लेकिन ताजा अब आपको बताने वाला हूं॰ सबसे बड़ी और ताजा जानकारी यह है कि ईरान ने अपने बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया है, अफगानिस्तान से सटे हुए ईरानी बॉर्डर को पूरी तरीके से बंद कर दिया है॰ फार्म के कटे हुए ईरानी बॉर्डर को ईरान ने बंद कर दिया है॰ इसके बाद पूरी रात जंग चलती रही॰
ईरान ने भी 60 एमएम की मोटार्रार दांगी हैं॰ अफगानिस्तान के बॉर्डर की तरफ से हमारे सूत्रों के मुताबिक, तीन ईरानी आईआरजीसी फौजियों की मौत हो चुकी है और लगातार बड़ी खबर आ रही है कि ईरानी मिलिट्री के लोग घायल हो रहे हैं॰ इस जंग के दौरान घायल हुए एक ईरानी फौजी की हालत बेहद नाजुक है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है॰ ईरान की फौज ने भी तालिबानी लड़ाकों पर हमला किया.
जिसमें कई तालिबानी सैनिकों के मारे की खबर है॰ अचानक छिडी इस जंग पर तालिबान ने अभी तक कोई ओफिसियल बयान जारी नहीं किया है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान और अफगानिस्तान के बीच यह जंग हेलमंद नदी पर अधिकार को लेकर छिड़ी थी॰ ईरान में भी पानी की किल्लत ज्यादा है॰ इसलिए यहाँ सूखे जैसी स्थिति बनी रहती है॰