इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
गाजा में इसरायली नरसंहार के WHO ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल द्वारा गाज़ा के अंदर जाने वाली तमाम मदद को जाने से रोका गया है, जिसकी वजह से अब WHO ने कहा है कि गाजा के अंदर सिर्फ तीन दिन का फ्यूल बचा हुआ है, उधर गाजा के अंदर अब तक 34844 लोग शहीद हो चुके हैं.

गाजा का नुकसान कितना बढ़ता जा रहा है, यहाँ समझने की कोशिश करिए 10000 महिलाएं मारी जा चुकी हैं, 14690 बच्चे मारे जा चुके हैं, 360000 घर तबाह हो चुके हैं, 78404 लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. यह पूरा का पूरा नुकसान सिर्फ 214 दिन का है.
तस्वीर में आपको राफा का इलाका दिखाया गया है, जो नीले रंग का हिस्सा है, उस पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है, इस नीले रंग के हिस्से पर इजरायली सेना ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.