
रजा ग्राफी न्यूज:-फिलिस्तीन संगठन हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि यमन के हूती संगठन की वजह से इजरायल की अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि यमन जैसा देश इतना शक्तिशाली प्रभाव इजरायल के ऊपर डाल सकता है.

और इसराइल को इतना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, लाल सागर में पारगमन के प्रवाह को रोक देगा. यमन की इस कार्यवाही ने इजराइल की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से तवाह कर दिया नष्ट कर दिया है.