रजा ग्राफी न्यूज:- रूसी सेना और वैगनर ग्रुप के लगातार ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन का शहर बखमुत अब पूरी तरफ से खंडहर में तब्दील हो चुका है॰ सभी खूबसूरत इमारतें जीर्णक्षीर्ण अवस्था में हैं॰ रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बखमुत के हालात को देखते हुए उसकी तुलना जापान के शहर हिरोशिमा से कर दी॰
इस दौरान उन्होने कहा कि आज उनके शहर बखमुत के हालात अमेरिका द्वारा साल 1945 में जापान के शहर हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम के बाद की तबाही जैसे हो गए हैं॰ युद्ध से पूर्व इस शहर की आवादी 70 हजार के करीब बताई जा रही है॰ रूस-यूक्रेन के मध्य जारी इस शहर की जंग को अब तक की सबसे खूनी लड़ाई बताई जा रही है॰ क्योंकि यहाँ काफी लंबे समय से दोनों देशों की सेनाएँ भिड़ी हुई हैं॰
जेलेंस्की ने कहा कि हिरोशिमा की तस्वीरें मुझे बखमुत की याद दिलाती हैं, यहाँ सभी इमारतें नष्ट हो चुकी हैं॰ सब विनाश हो चुका है, कुछ भी नहीं है, लोग भी यहाँ नहीं हैं॰ उन्होने कहा कि जिस तरह जापान द्वारा हिरोशिमा का पुनः निर्माण किया गया है॰ जो उन्हें आक्रमण के दौरान नष्ट हुए शहरों को पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करता है॰
उन्होने कहा कि वो अपने सभी शहरों के पुनर्निर्माण का सपना देखते हैं, जो वर्तमान में खंडहर में तब्दील हो चुके हैं॰ जेलेंस्की ने उपर्युक्त बयान रूस द्वारा बखमुत पर पूरी तरह से नियंत्रण के दावे के बाद किया॰ हालांकि जेलेंस्की ने रूस के इस दावे का खंडन किया है॰