इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। दुनिया के तमाम देशों में मुस्लिम इबादत करने के साथ रोजे रख रहे हैं। पाकिस्तान में इन्हीं दिनों मुफ्त आटा हासिल करने के लिए भगदड़ मच रही है और इसमें अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक- पाकिस्तान के अकेले पंजाब प्रांत में ही मुफ्त आटा हासिल करने की जद्दोजहद में महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पंजाब के चार जिलों साहीवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और ओकारा में मुफ्त आटा केंद्रों पर मंगलवार को दो बुजुर्ग महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। इतना ही नहीं यहां मुफ्त आटा पाने की कोशिश के दौरान उमड़ी भारी भीड़ में 60 अन्य घायल भी हो गए। इनके अलावा, जिन अन्य जिलों में मौत की सूचना मिली है उनमें फसैलाबाद, जहानियां और मुल्तान भी शामिल हैं।
पुलिस भी कर रही लाठी चार्ज
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुफ्त आटा वितरण के लिए बनाए गए केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ और सुविधाओं की कमी के कारण ये घटनाएं हुईं हैं। इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि मुजफ्फरघर और रहीम यार खान शहरों में लोगों ने मुफ्त आटे के ट्रकों से लूटने की भी कोशिश की। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी सख्त रवैया अपनाया। वहीं, मुफ्त आटा पाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे नागरिकों के साथ व्यवस्था कायम करने के नाम पर हाथापाई और लाठीचार्ज करके केंद्रों पर अव्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को दोषी ठहराया गया है।
शहबाज शरीफ कर रहे मुफ्त आटा वितरण केंद्रों का दौरा
वहीं, मुफ्त आटा वितरण केंद्रों पर घोर कुप्रबंधन का पीएम शहबाज शरीफ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन केंद्रों का दौरा करना शुरू कर दिया है। यहां वे बांटे जाने वाले आटे की थैलियों की गुणवत्ता और वजन की जांच के साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं।
इमरान खान की पार्टी ने की इसकी आलोचना
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने इन मौतों और इस योजना की निंदा की है। पूर्व प्रधान मंत्री खान ने नि: शुल्क आटा केंद्रों में कुप्रबंधन के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार की निंदा की। साथ ही निर्दोष लोगों की मौत के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नकवी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ‘चोरों की सरकार’ ने लोगों के जीवन को इतना दयनीय बना दिया है कि वे आटे का थैला इकट्ठा करने के लिए मर रहे हैं।
पाकिस्तान के पास इस वक्त सिर्फ 2.6 अरब डॉलर का फॉरेन रिजर्व है। इससे पुराने कर्ज की किश्तें भी नहीं भरी जा सकतीं। फाइनेंस मिनिस्टर इशहाक डार ने कहा था कि चीन और सऊदी अरब पाकिस्तान को बहुत जल्द 13 अरब डॉलर का नया कर्ज देंगे। यह अब तक नहीं मिला और दोनों देश चुप हैं।