इजराइलईरानजंगी ख़बरेंटर्कीफिलिस्तीन
Trending

फिलिस्तीन के मुद्दे को लेकर ईरान के साथ आया तुर्की, जल्द होगी ओआईसी की मीटिंग

रजा ग्राफी रिपोर्ट:- भूकंप, बाढ, भूस्खलन जैसे कुदरती तुर्की कहर को झेलने के बाद अब तुर्की के तेबर बदल चुके हैं, इन पुरानी बातों किनारे रखते हुए अब हम आपको सबसे बड़ी खबर बताते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही इज़राइल की फोर्स ने मस्जिदे अल-अक्सा में घुसपैठ कर गोलीबारी की थी॰

इज़राइल पिछले कुछ दिनों से लगातार फिलिस्तीनीयों पर जुल्म की सारी हदें पर कर रहा है॰ इस बीच फिलिस्तीनीयों पर तमाम जुल्म और सितम देखने के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जब तुर्की के राष्ट्रपति ने इज़राइल के साथ नोर्मलाइजेशन करने के बावजूद खुद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से बात की॰

इसके बाद फिलिस्तीन पर हो रहे इज़राइल के जुल्म को लेकर दोनों देशों ने पहली बार बड़ा बयान देते हुए कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर पूरी दुनिया के मुस्लिम देशों को एकजुट हो जाना चाहिए॰ इसके साथ ही उन्होने कहा कि फिलिस्तीनीयों पर हमला, मस्जिदों पर हमला हमारे लिए रेड लाइन है, जिसे नजर अंदाज करना हमारे लिए ठीक नहीं है, आपको बता दूं कि तुर्की के राष्ट्रपति कोई ऐसे वैसे नहीं हैं, वो बड़े ही शातिर दिमाग के इंसान हैं॰

सऊदी अरब का ईरान से हाथ मिलाने के बाद कई अरब देश ईरान के साथ आ गए, इसके बाद तुर्की ने भी अपना दिमाग लगाया और जरा सोच समझ कर फिलिस्तीन के मुद्दे पर ईरान से हाथ मिलाकर पूरी दुनिया के मुस्लिम देशों एकजुट होने को कहा॰ उधर फिलिस्तीन में बिगड़ते हालतों को देखते हुए ईरान ने ओआईसी की मीटिंग बुलाई है, तो वहीं कतर ने भी फिलिस्तीन में बिगड़ते हालात को देखते हुए इसका जिम्मेदार इज़राइल को ठहराया॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button