रजा ग्राफी रिपोर्ट:- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर हर समय नजर बनाए हुए है, पल पल की खबर ले रहा है और ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका खासमखास दोस्त अमेरिका है, इस बात का खुलासा पेंटागन के लीक हुए क्लासिफाइड वॉर डॉक्युमेंट्स से हुआ है॰
हाल ही में लीक हुई कुछ खुफिया फाइल अमेरिकी मीडिया सीएनएन के हाथ लगी है, जिसमे जेलेंस्की की जासूसी का खुलासा भी किया गया है॰ इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि अमेरिका लगातार जेलेंस्की और उनके अफसरों के मध्य हो रही बातों को इंटरसेप्ट कर रहा है॰
लीक हुईं इन फाइल से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार देने के लिए साउथ कोरिया पर भी दबाव बनाया था, इस रिपोर्ट में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की जासूसी का भी जिक्र है, इस खुलासे के बाद साउथ कोरिया में विपक्षी दलों द्वारा इसकी जांच की मांग की जाने लगी है॰
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, जासूसी वाली बात को अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लोयड ऑस्टिन ने खारिज कर साउथ कोरिया के डिफेंस सेक्रेटरी से बात की है, ऑस्टिन ने जानकारी देते हुए बताया कि लीक हुए इन डोक्यूमेंट के साथ छेडछाड की गई है॰