चीन ने पाकिस्तान को दी यह खतरनाक मिसाइल, भारत की बढ़ी चिंता
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- जो कहा था वही हुआ पाक और चाइना एक साथ एक-दूसरे को मजबूत कर रहे हैं, चीन के पास हथियारों की कमी नहीं है और मैंने ये बात भी आपसे कही थी कि चाइना भारत पर हमला करे या पाकिस्तान दोनों तुरंत एक-साथ हो जाएंगे और अपने अपने फायदे के लिए भारत को नुकसान पहुंचाएंगे॰
ऐसी चीजे अब सामने आने लगीं हैं, चाइना ने अपनी एसएच-15 होवित्जर जो की एक स्पेशल तोप है॰ जो कि चीन के द्वारा बनाई गई है और ये पहला बैच इसका पाकिस्तान को दिया जा चुका है, पाक के पास यह वर्ष 2016-17-18 से बताया जा रहा है, लेकिन अब जो नया बैच एडवांस्ड बैच दिया गया है॰
वो अब काफी खतरनाक है भारत के लिए, नवटाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक यह मिसाइल जो कि एडवांस्ड है, जो परमाणु हमले करने में भी सक्षम है, जिसे चाइना ने पाक को सौंप दिया है और अब पाकिस्तान इसे भारतीय सीमा के करीब तैनात करने वाला है॰ जो कि भारत के लिए चिंता की बात है॰