बार बार गाजा पर हमले कर रहा इज़राइल, फिलिस्तीन का हुआ बुरा हाल
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब इज़राइल ने इस्लामिक जिहाद हो निशाना बनाया था, तो उसमें कई लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है, इस हमले को करने के लिए इज़राइल ने अपने सारे घोड़े खोल दिए थे, ड्रोन, फाइटर जेट आदि तमाम हथियारों का जो इस्तेमाल किया गया था॰
ऐसे हथियारों की टोटल संख्या 40 बताई जा रही है, जिसमें फाइटर जेट, ड्रोन आदि भी शामिल थे॰ इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं॰ जो इज़राइल की डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गईं हैं॰ इज़राइल ने यह हमला गाजा पर इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाने के लिए किया गया था॰ इज़राइल के इस बड़े हमले के बाद फिलिस्तीन का जो हाल हुआ है, वो-
यहाँ क्लिक कर आप वीडियो में देख सकते हैं…
इज़राइल के इस हमले के बाद गाजा की तरफ से काफी ज्यादा संभावना बढ़ गई थी कि गाजा के लड़ाकु कोई भी हमला गाजा के इज़राइली बाउडर पर कर सकते हैं, जिसके बाद गाजा के पास जो यहूदियों का अस्पताल है, उसे व आस-पास के रहने वालों को इज़राइल की मिलिट्री ने खाली करवाना शुरू कर दिया है॰
इज़राइल को अभी भी डर है कि कहीं इस्लामिक जिहाद उस पर मिसाइलों की बारिश ना कर दें॰ इज़राइल के इस हमले में सिर्फ इस्लामिक जिहाद के लोग नहीं बल्कि आम नागरिक भी मारे गए हैं, एक चार साल की बच्ची का बाप भी इज़राइल के इस हमले की चपेट में आकर खत्म हो गया॰
इस वीडियो में देखें उस रोटी हुई बच्ची की तस्वीर…
इज़राइल के इस हमले में जो भी इस्लामिक जिहाद के लोग और आम आदमी मारे गए, उनके जनाजे में दस लाख लोगों ने हिस्सा लिया॰ इस दौरान इज़राइल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई॰ इसके बाद हिज्बुल्ला और अलकुस बिग्रेड ने इस्लामिक जिहाद के समर्थन में इज़राइल को धमकी दे डाली है और बयान जारी करते हुए कहा है कि जो भी तुमने किया है उसका अंजाम तुम्हें जल्द ही भुगतना पड़ेगा॰
इज़राइल ने रात को ये हमला किया और सुबह एक और कार को निशाना बनाकर उसे ड्रोन से उड़ा दिया, कार को उड़ाने के बाद इज़राइल ने कहा कि गाड़ी में जो लोग मौजूद थे वो उस पर रोकेट्स दागने की तैयारी कर रहे थे॰
इस हमले को आप इस वीडियो में देख सकते हैं…
इस हमले के बाद इज़राइल की सेना अलर्ट पर है, आसमान में उड़ते हुए इज़राइल के ड्रोन लगातार गाजा के अंदर हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, इज़राइल को डर है कि कोई संगठन उस पर हमला ना कर दे॰ हमले के बाद इज़राइल ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऊसके इस हमले का मकसद इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाना था॰