रजा ग्राफी न्यूज:- यूक्रेन के साथ जंग के दौरान रसिया के हालात इस समय बेहद खराब हैं॰ इस बात का पता आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक रसियन सैनिक जो रूस की तरफ से यूक्रेन से जंग लड़ रहा था, वो शहीद हो गया. इसके बाद उसकी पत्नी को कुछ दिनों तक सरकारी मदद के रूप में तनख्वाह तो मिली॰
लेकिन उसके कुछ दिनों के बाद ही पैसे देना बंद कर दिए गए वह महिला इस समय इतने गुस्से में है कि उस महिला ने कहा कि मुझे मेरे पति की लाश से पहले जो पैसे रोए गए हैं वह पहले मुझे पैसे दिए जाएं और उसके बाद मेरे पति की लाश देना॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रसिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद कहा था कि जो भी रूस की तरफ से यूक्रेन से लड़ेगा.
उसको हम पैसा ज्यादा देंगे और उसके अलावा अन्य सारी सुविधाएं भी देंगे और अगर उसकी शहादत हो जाती है, तो देश के लिए लड़ते हुए तो उसके परिवार की देखरेख की सारी जिम्मेदारी हमारी है बस इसी बात से शहीद की पत्नी नाराज है और उसका यह पैसा जायज भी है जैसा कि रूस के राष्ट्रपति ने वादा किया था॰