इज़राइल में फ्लैग मार्च के दौरान यहूदियों ने मचाया उत्पात, अमेरिका ने की निंदा

रजा ग्राफी न्यूज:- शुक्रवार को इजराइल में फ्लैग मार्च हुआ था, इस फ्लैग मार्च में यहूदियों द्वारा खतरनाक आतंक मचाया गया था॰ इतना ही नहीं मौके पर मौजूद पत्रकारों के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली गलौज और मारपीट की गई॰ ऐसे में वहां फिलिस्तीन की गलियों में अमेरिका का न्यूज़ चैनल सीएनएन भी मौजूद था॰

सीएनएन के पत्रकारों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई॰ जिसमें पत्रकार यह साफ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारे साथ बदतमीजी की गई है॰ हमें मारा जा रहा है. सीएनएन के पत्रकारों के साथ इजराइल में हुई बदतमीजी पर अब अमेरिका को यह कहना चाहिए कि इजराइल ने यह सब अपने सेल्फ डिफेंस में किया था॰
क्योंकि जब इजराइल-फ़लस्तीनियों पर जुल्म करता था, तो अमेरिका बजाय इजरायल के खिलाफ बोलने के कहता था कि इजराइल-फ़लस्तीनियों पर जुल्म नहीं कर रहा बल्कि खुद की रक्षा करने के लिए सेल्फ डिफेंस में हमले कर रहा है॰ अब एक सवाल अमेरिका से बनता है कि क्या अब भी अमेरिका जब उसी के देश पत्रकार को इज़राइलीयों ने पीट दिया.
यह कहेगा कि इज़राइल ने यह जो भी किया है॰ वह सब अपने सेल्फ डिफेंस में किया है॰ नहीं नहीं नहीं ऐसा कभी नहीं हो सकता क्यूंकि अब खुद पर आन पड़ी है॰ जिसके बाद इजराइल में यहूदियों के इस कदम पर अमेरिका ने भी नाराजगी जताई है और इस फ्लैग मार्च के दौरान जो भी उत्पात मचाया गया है उनकी निंदा कड़े शब्दों में की है॰