रजा ग्राफी न्यूज:- वर्तमान समय में सच्चाई यह है कि भारत का एक राज्य मणिपुर जल रहा है, भारत का एक राज्य मणिपुर खुद एक युक्रेन बना हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी-7 की मीटिंग में यूक्रेन से बात कर रहे थे. प्रधानमंत्री की एक कॉल ने रूस और यूक्रेन की जंग रुकवा दी थी, लेकिन अपने ही देश के एक स्टेट में इतना दम नहीं है कि एक कॉल करके जलते हुए मणिपुर को बचा सकें.
मणिपुर में दोबारा आगजनी शुरू हो गई है॰ यहां दो गुटों में लड़ाई चल रही है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर हिंदू और ईसाई धर्म के लोग ज्यादा हैं॰ जहां पर दोनों में बेहद गहरा टकराव बना रहता है॰ एक तरफ जहां पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में जाकर खुद की तारीफ़ों के पल बंधबा रहे हैं और बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं॰
वहीं दूसरी तरफ भारत में एक राज्य मणिपुर पूरी तरह से नफरत की आग में जल रहा है॰ वर्तमान समय में मणिपुर के ऐसे हालात हैं कि यहां तक कि मणिपुर के बीजेपी के विधायकों ने यह तक कह दिया है गृहमंत्री को लेटर लिखा है कि गृहमंत्री और मोदी को कि आप हमारे स्टेट को अलग कर दीजिए॰ हमारे और हमारे जो इलाके हैं वो अलग कर दीजिए॰ यहाँ पर भी आपने देख ही लिया होगा कि देश के टुकड़े-टुकड़े की मांग करने वाला भारतीय जनता पार्टी का नेता ही निकला है॰
विदेश में पीएम मोदी अपनी तारीफें करवाकर वाहवाही लूट रहे हैं॰ जिनको मीडिया हर तरफ से कवर कर दिखाने में जुटा हुआ है॰ लेकिन जरा आप दिमाग लगाकर सोचिए कि अगर आप अपने घर के मुख्य या सदस्य हैं और आपके घर का एक कमरा आग की चपेट में आकर जल रहा हो और आप किसी दूसरे के घर में बैठकर खुद की तारीफ़ें सुनकर खुश हो रहे हों॰ मेरे हिसाब से ऐसा आप कभी नहीं कर सकते॰ लेकिन यह सब हमारे पीएम मोदी जी ने करके दिखा दिया है॰
जिस तरह एक परिवार के मुखिया के लिए उसका घर महत्वपूर्ण होता है॰ ठीक उसी प्रकार से प्रधानमंत्री के लिए उसका देश एक परिवार की तरह होता है और देश के राज्य घर के कमरों की तरह होते हैं, जो मुखिया को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारे होते हैं॰ जिसकी देख-रेख और रक्षा के लिए वो अपना सारा जीवन न्योछावर कर देता है॰
अब मेरा सवाल आपसे मान लो की आप अपने परिवार के मुखिया हो और आपके घर के किसी कमरे में भीषण आग लगी हो और वो जल रहा हो॰ इन सब की जानकारी होने के बावजूद आप अपने घर को छोडकर दूसरे के घर जाकर बड़े ही शुकुन और चैन से अपनी तारीफ़ों के पुल बंधबाकर वाहवाही लूट रहें हों॰ मेरे ख्याल से कोई भी मुखिया ऐसा कभी नहीं कर पाएगा॰
लेकिन पीएम मोदी ने इसको भी सच करके दिखा दिया है, अरे वो कहते हैं ना कि “मोदी है तो मुमकिन” है, हाँ तो इसी आधार पर मोदी जी ने इसको भी संभव कर दिया है॰ यह हम और आप नहीं बल्कि सारी दुनिया देख रही है कि मोदी जी के घर में आग लगी हुई है और वो विदेश में खुद की तारीफ करवाकर वाहवाही लूट रहे हैं॰ वो भी बड़े शुकून के साथ खुश होकर॰
लेकिन मुझे लगता है कि मणिपुर को जानबूझकर जलने दिया जा रहा है शायद इसमें भाजपा का ही कोई फायदा हो आपको पता है॰ मणिपुर के अलग अलग स्थानों से दंगे के दौरान तीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया गया है॰ इसके अलावा कई और लोग भी इस हिंसा में गिरफ्तार किए गए हैं॰ आज के समय देश में जहां कहीं भी दंगा होता है॰ उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हाथ जरूर होता है॰