लीक डॉक्यूमेंट से हुआ खुलासा, विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए ईरानी सरकार ने फौज को दी मोटी रकम
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान में जब प्रदर्शन हो रहे थे तब उसी समय ईरान के प्रेसीडेंशियल वेबसाइट को हैक किया गया, जिसके अंदर से एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ॰ इस डॉक्यूमेंट के माध्यम से खुलासा यह हुआ कि जब इरान में प्रदर्शन हो रहा था, तब ईरान की सरकार ने अपनी आईआरजीसी यानी अपनी फौज को 6 बिलियन डॉलर दिए थे॰
ताकि ईरानी फौज इस पैसे का इस्तेमाल करके जो ईरान के खिलाफ ईरान के अंदर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं॰ उनको रोका और दबाया जा सके॰ अब यह जो डॉक्यूमेंट लीक हुआ है॰ हैकरो के द्वारा अब इस पर खुद ईरान में बवाल खड़ा हो गया है॰ अल्बानिया एक अलग देश है॰
अल्बानिया ने अपनी कई जगह रेड की, रेड के दौरान उसने कई ईरानियों को गिरफ्तार किया. वो ईरानी लोग जो ईरान की सरकार के खिलाफ हैं, इस्लामिक कल्चर के खिलाफ हैं और ईरान को वह नंगा देखना चाहते हैं कि ईरान भी यूरोप बन जाए॰ वो ईरान की प्रेसीडेंशियल वेबसाइट को हैक कर रहे थे॰