रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने भारत से लगे हुए 2 इलाकों में पूरी तरह से हवाई उड़ानों, एयर स्पेस और जीपीएस को पूरी तरह से बिना कुछ कारण बताए बंद कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान की सरकार ने NOTAM जो इंटरनेशनल नोटिस होता है, वो जारी किया है॰ इसकी मान्यता अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर है॰
अब कोई भी जहाज, कोई भी उड़ने वाली चीज वहां से नहीं गुजर सकती॰ पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत काफी परेशान हो गया है, टेंशन में आ गया है॰ सेटेलाइट तस्वीर भी जारी की गई है, जिसमें दिखाया गया है कि भारत के बाउडर से लगे 2 इलाकों में जो भारत पाकिस्तान के बॉर्डर के करीब हैं॰
इन दोनों जगहों पर पाकिस्तान सरकार ने नोटम का नोटिस जारी कर दिया॰ जिसके बाद से यहां पर कोई भी जहाज इस एरिया के ऊपर से नहीं गुजरेगा॰ पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से भारत एक बार फिर से अलर्ट हो गया है॰ भारत इस जगह पर नजर बनाए हुए है कि पाकिस्तान ऐसा क्यों कर रहा है॰
अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो इस जगह पर पाकिस्तान मिसाइल टेस्ट कर सकता है या फिर पाकिस्तान वहां पर युद्धाभ्यास करना चाहता है॰ यानी हवाई ताकत अपनी आजमाना चाहता है॰ इसी वजह से इन दो जगहों को पाकिस्तान की सरकार द्वारा सील किया गया है॰
भारत के लिए बड़ा खतरा भी है क्योंकि चीन ने हाल ही में पाकिस्तान की काफी ताकत बढ़ाई है॰ वहीं तुर्की ने भी पाकिस्तान का हाथ थामा हुआ है और पाकिस्तान खुद भी तेजी से मिसाइलों और नए नए हथियारों को डेवलप कर रहा है॰ भारत से बेहद सटे हुए बॉर्डर पर वह भारत के खिलाफ कुछ भी कर सकता है भारत इसी लिए पूरी तरह से अलर्ट पर है॰