रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब और यूएई यानी दुबई आपस में ही भिड़ गए हैं. दोनों ही देशों के बीच वर्चस्व को लेकर तकरार चल रही है. यानी कौन मिडिल ईस्ट का बादशाह है. सऊदी अरब को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है कि यूएई इतना आगे बढ़ गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई ने अपने कानून में भी बदलाव कर लिया है.
अब विदेशी लोगों को वहां की नागरिकता लेना आसान कर दिया गया है. वहां बिजनेस करना आसान कर दिया गया है॰ अब वहां पर आप जमीन भी खरीद सकते हैं. दुबई में तमाम वह बदलाव कर दिए हैं, जिनकी वजह से जीना मुश्किल था. दुबई पूरी दुनिया के लिए एक बेहतर टूरिज्म प्लेस बन चुका है. दुबई समय के साथ अपनी रणनीतियों में कामयाब होता चला गया. इसीलिए दुबई आज इतने आगे निकाल पाया है॰ इतना ही नहीं दुबई ने सऊदी अरब के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाना शुरू कर दिया है कि मिडिल ईस्ट में सिर्फ हम ही हम हैं.
पिछले साल मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकारों के साथ ऑफ रिकॉर्ड बात की थी, जो अब निकल कर सामने आई है. मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकारों से कहा था कि हमने कतर पर जो पाबंदी लगाई थी, वो पाबंदी कुछ भी नहीं है इस यूएई पर हम ऐसी पाबंदी लगाएंगे. सऊदी अरब ने अपनी शर्तों की पूरी लिस्ट यूएई को भेजी थी कि इन शर्तों को मानना होगा. बरना आपके साथ सही नहीं किया जाएगा॰
अब दोस्तों खबर यह है कि दोनों देशों के मध्य तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल यह हो गया है कि पिछले 6 महीने से मोहम्मद बिन सलमान और यूएई के राजा जायद दोनों के बीच टकराव है और पिछले 6 महीने से बातचीत नहीं हुई है. यूएई ने इजरायल के साथ नॉर्मलाइजेशन किया, अपने बिजनेस को बढ़ाया॰ यहां पर सऊदी अरब को नुकसान हुआ और सऊदी अरब का दबदबा कम करने के लिए यूएई ने कोशिश की थी॰
जिस पर मोहम्मद बिन सलमान भड़क गए हैं. मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि यूएई ने हमारी पीठ पर छुरा भोंका है. जिसके लिए यूएई को माफ नहीं किया जाएगा. अब अमेरिका भी टेंशन में आ गया है. क्योंकि यह दोनों देश अगर भिड़ गए तो ईरान के खिलाफ हम कोई रणनीति नहीं बना पाएंगे॰