रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन के विदेश मंत्री इस समय पाकिस्तान के दौरे पर गए हुए हैं॰ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री विदेश, मंत्री और पाकिस्तान के तमाम बड़े नेता और आला अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की है. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई और इस पर दुनिया की नजर रही.
पाकिस्तान ने यूक्रेन के विदेश मंत्री को भरोसा दिलाया है कि हम आपकी अनाज और मेडिकल हेल्प को लेकर मदद करेंगे॰ लेकिन दोनों के बीच इस दौरान हथियार देने को लेकर बातचीत नहीं हुई॰ इस बैठक के बाद पाकिस्तान ने रूस से गुजारिश की है कि आपने जो ग्रीन डील यानी अनाज की डील जो आपने कैंसिल की है उसको वापस सही करें.
इस दौरान एक खबर बीच में उड़ी कि यूक्रेन के विदेश मंत्री हों या कोई और छोटे-मोटे नेता हो इस समय वो कहीं भी जा रहे हैं. तो वे हत्यारों के लिए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान पहले भी ब्रिटेन और अन्य देशों के माध्यम से चोरी छुपे कई तरह के हथियार यूक्रेन को पहुंचा चुका है॰
अब जब यूक्रेन के विदेश मंत्री पाकिस्तान पहुंचे, तो सवाल यह भी उठा और यह भी बात चलने लगी कि यूक्रेन के विदेश मंत्री पाकिस्तान हथियार लेने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन अचानक बैठक के दौरान पाकिस्तान के द्वारा यह भी क्लियर किया गया कि हमने कोई भी हथियार यूक्रेन को सप्लाई नहीं किया.
इस बात को सुनने के बाद दूसरी तरफ जो यूक्रेन के विदेश मंत्री खड़े थे॰ उन्होंने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि हम मानते हैं कि दोनों देशों के बीच अभी तक हथियारों को लेकर कोई डील नहीं हुई है.