रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के इशारे पर अब जापान भी बहुत कुछ कर रहा है. पहले जहां जापान हमेशा हर मुद्दे पर शांत रहा करता था. लेकिन अब अमेरिका के इशारे पर ता ता थैया कर रहा है. जापान बैठे-बैठे अचानक बोल पड़ा कि ताइवान पर अगर चीन ने हमला किया, तो हम ताइवान का साथ देंगे.
फिलहाल हम यह नहीं कह सकते कि हम ताइवान की पैसों से मदद करेंगे या फिर मिलिट्री सपोर्ट करेंगे, लेकिन हम ताइवान का साथ देंगे. अब ऐसे में चीन का फड़कना तय था, जापान के इस बयान के बाद चाइना बुरी तरह से भड़का और चाइना ने कहा कि जापान के डिफेंस मिनिस्टर ने जो बयान दिया है.
यह आग से खेलने जैसा है. ताइवान और चीन के बीच कोई न आए. यह उनके लिए बेहतर है और अगर मोहब्बत- प्यार और बातचीत के जरिए ताइवान ने खुद को चीन से नहीं मिलाया, तो हम अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे. जिस ताकत के सामने कोई टिक नहीं पाएगा.