रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान की हिम्मत देहकी भले ईरान की इस बात का नतीजा न निकले, लेकिन यह कदम ही उठाना ही ईरान की हिम्मत की दाद देने लायक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान पर समय-समय पर अमेरिका जुर्माना लगाता रहता है.
सिर्फ ईरान ही नहीं बल्कि ईरान की तरह दुनिया के अन्य देशों पर भी अमेरिका जुर्माना लगता रहता है. जिसकी खबरे आए दिन अख़बारों, न्यूज चैनलों पर सुनने को मिलती रहती हैं, अमेरिका अपनी ताकत की वजह से दुनियाभर के मुल्कों पर अपनी मनमानी या कहें तो किसी भी देश के साथ दादागीरी करने लगता है.
कितना लगाया जुर्माना
लेकिन ईरान के साथ हमेशा से अमेरिका को मुह की खानी पड़ी. दुनिया के किसी भी मुल्क की इतनी हिम्मत नहीं कि वो अमेरिका की तरफ आँख उठाकर देख ले. दुनियाभर के मुल्कों पर आए दिन जुर्माना लगाने वाले अमेरिका पर इस बार ईरान ने ही अमेरिका पर 2.72 हजार करोड़ का जुर्माना लगा दिया है. जिससे सारी दुनिया हैरान है और ईरान के इस कदम की दाद दे रही है.
अमेरिका पर क्यों लगाया जुर्माना
ईरानी ने इल्जाम यह लगाया है कि जब से ईरान में रेगुलेशन आया है. तब से लेकर अब तक वहां की सरकार को अमेरिका कई बार पलटने की कोशिश कर चुका है. ईरान में अमेरिका और उसके सहयोगी देश कई बार तख्तापलट की कोशिश कर चुके हैं. जिससे ईरान को काफी भारी भरकम नुकसान हुआ. ईरान का आरोप है कि अमेरिका की वजह से उसका काफी नुकसान हुआ है. क्योंकि ईरान के कई मिलिट्री अड्डों पर अमेरिका हमला कर चुका है.