रजा ग्राफी न्यूज:- भारत और अमेरिका के बीच डील हो गई है. इस डील के मुताबिक भारत और अमेरिका मिलकर फाइटर जेट के इंजन को बनाएंगे और इससे भारत को फायदा यह है कि 80% जो भी टेक्नोलॉजी बनाएगा अमेरिका भारत साथ मिलकर.
अमेरिका 80 प्रतिशत उन तमाम टेक्नोलॉजी की ब्लूप्रिंट और उसकी टेक्नोलॉजी भारत के साथ शेयर करेगा. इससे भारत को टेक्नोलॉजी के मामले में काफी मदद मिलेगी.