रजा ग्राफी न्यूज:- भारत बुरी तरह से फंस गया है, विरोध की आवाज उठने लगी हैं. अमेरिका की सड़कों पर मोदी के खिलाफ आवाज तेज हो गई है. भारत का मजबूत साथी अमेरिका भी अब कहीं ना कहीं भारत के खिलाफ बोल ही रहा है. भले ही इस चीज को आपको समझने में थोडा समझ समय लग रहा है, लेकिन यह समझना बहुत जरूरी है.
अगर कनाडा की जांच में बार-बार अमेरिका भारत से कह रहा है कि कनाडा का साथ दो, यह भी गलत और बड़ी बात है भारत के लिए. यदि अमेरिका भारत का दोस्त है, तो फिर जांच के लिए क्यों बोल रहा है. अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने कहा कि मोदी सरकार ने यदि निज्जर का कत्ल करवाया है और इसमें भारत का हाथ है.
तो यह बहुत ही खतरनाक कांड है और यह डराने वाली बात है. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ऊपर एक सवाल खड़ा होता है और मैं यह पूछना चाहती हूं कि क्या हो सकता है अमेरिका में भी इस तरह के ऑपरेशन मोदी सरकार ने किए हों. अमेरिका में अब दूसरी पार्टी के नेता भी इस बात को लेकर चिंतित हो रहे हैं.